Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
Homeपंजाबबरनाला विधानसभा उप चुनाव: AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह भरा नामांकन, बागी गुरदीप...

बरनाला विधानसभा उप चुनाव: AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह भरा नामांकन, बागी गुरदीप सिंह- काली दल अमृतसर के संधू भी दाखिल करेंगे पर्चा – Barnala News



बरनाला में नामांकन दाखिल करते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी।

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव के तहत बरनाल विधानसभा सीट के लिए आज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम दिन है।

.

इससे पहले, उम्मीदवार हरिंदर धालीवाल के पक्ष में सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर के सामने एक एकत्रित हुए। जिसके बाद एक बड़े मार्च के रूप में उन्होंने अपना नामांकन पत्र बरनाला एसडीएम दफ्तर पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। एसडीएम गुरबीर सिंह कोहली को नामांकन पत्र दाखिल करवाया।

इस मौके उनके साथ विधानसभा हलका भदौड से विधायक लाभ सिंह उगोके और महल कलां के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी भी साथ रहे। जबकि कोई भी बड़ा मंत्री या नेता इस दौरान नहीं पहुंचा। इसके अलावा उनके साथ सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के पिता और माता भी हाजरी रहे।

बरनाला विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। अब तक 9 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। आज आम आदमी पार्टी के बागी गुरदीप सिंह बाठ, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के गोबिंद सिंह संधू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।‌



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular