बरवाला अनाजमंडी में चोरी का आरोपी पैदल आता दिखाई दे रहा है।
बरवाला की अनाज मंडी में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। दुकान नंबर 123 के मालिक महाबीर प्रसाद की दुकान को निशाना बनाते हुए चोर ने 25,500 रुपए नकद और 10 चांदी के सिक्के चुरा लिए। घटना 9 फरवरी की देर रात की है।
.
महाबीर प्रसाद ने बताया कि वह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। जांच में पता चला कि चोर ने रात करीब 10:40 बजे वारदात को अंजाम दिया। पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति मंडी की दुकान में कूदता हुआ नजर आया।
घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है। इस बीच, व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
बरवाला अनाजमंडी की दुकान में चोरी के बाद जाता दिखाई दिया आरोपी।
सिर ढककर आया, पैदल जाता दिखा
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा चोर पूरा शरीर ढककर आता है। चोर ने हुडी जैकेट पहनी हुई थी। वह आराम से पैदल आता है और चोरी कर बड़ी आसानी से निकल जाता है। मंडी में चोरी की घटना से आढ़तियों में रोष है। आढ़तियों ने पुलिस से मंडी में गश्त बढ़वाने की मांग और चोरी के आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है।