हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के एक गांव की लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
बधावड़ के रहने वाले अनूप ने पुलिस को बताया कि उनकी 20 साल की छोटी बहन गांव बनभौरी स्थित एएनएम कॉलेज में पढ़ाई करती है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन रोज की तरह 18 मार्च की सुबह अपनी पढ़ाई के लिए कॉलेज गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।
बैटी के वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने लड़की के बारे में कॉलेज और आस-पास के इलाकों में पूछताछ की। परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला।
भाई ने बताई बहन की पहचान
परिजनों ने 19 मार्च को थाना बरवाला पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन पूजा का रंग गोरा है, गोल चेहरा और पतला शरीर है, कद करीब 5 फीट है। घटना के समय उसने हरे रंग की सलवार-कुर्ता पहना हुआ था।
परिजनों की जल्दी कार्रवाई की मांग
पुलिस ने लापता लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द लापता स्टूडेंट को खोजने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को लड़की के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत थाना बरवाला को सूचित करें।