भैंस चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए चोर।
हिसार जिले के गांव गैबीपुर की उदय नगर ढाणी में एक किसान के मकान से देर रात्रि को अज्ञात लोग उनकी भैंसों को चुरा कर ले गए। पुलिस ने किसान जसबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भैंस चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच श
.
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में किसान जसवीर सिंह निवासी ढाणी उदयनगर गांव गैबीपुर ने बताया कि वह खेतों में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता है। वहीं पर वह पशुपालन का कार्य भी करता है।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।
3 भैंस चोरी करके ले गए आरोपी
उन्होंने बताया कि अपने मकान के पिछली साइड उन्होंने पशु बांधने के लिए अलग से जगह बनाई हुई है। गत रात्रि को वह पशुओं को चारा डालने के बाद अपने परिवार के साथ सो गए थे। पशुओं को चारा डालने के लिए जब वह सुबह 4 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी 3 भैंस वहां पर नहीं है। उन्होंने फिर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि तीन अज्ञात व्यक्ति देर रात्रि को वहां पर आए और लगभग 20 से 25 मिनट तक वहां रुकने के बाद 3 भैंस चोरी करके ले गए।