हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र के गांव बुगाना में दहेज उत्पीड़न और मारपीट का एक गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता शैलजा (25), पत्नी रामभूल ने अपनी सास, पति, ननद और देवर पर दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में केस
.
ताना देकर करते थे अपमानित
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में शैलजा ने बताया कि उसकी शादी 31 अक्टूबर 2021 को रामभूल गांव बुगाना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही सास बिमला और पति उसे दहेज कम लाने और छोटी हाइट का ताना देकर अपमानित करते थे। शैलजा ने बताया कि ससुराल में उसकी सास द्वारा गाली-गलौज और मारपीट आम बात थी। वह अपने पति के साथ कुछ समय गुजरात भी रही, जहां भी पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था।
देवर ने दोनों बहनों के साथ मारपीट
शैलजा की छोटी बहन रवीना की शादी उसके देवर से हुई है, को भी ससुराल में प्रताड़ित किया गया। 28 जून 2023 को सास, ननद सुदेश और देवर ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की, जिसके चलते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रवीना ने तंग आकर जहर तक पी लिया था। हाल ही में 14 अप्रैल 2025 को होली के बाद सास ने फिर से झगड़ा शुरू किया।
भाई से मारपीट कर तलाक की धमकी
16 अप्रैल को जब शैलजा का भाई टीनू उसे देखने ससुराल पहुंचा, तो पति और सास ने दोनों के साथ मारपीट की और तलाक की धमकी दी। दोनों को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद वे बवानी खेड़ा अस्पताल पहुंचे और फिर भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती हुए। शैलजा की 8 महीने की बेटी भी इस दौरान उनके साथ थी। शैलजा ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे और उसकी बहन को बार-बार प्रताड़ित किया गया।
पुलिस ने शैलजा और टीनू के बयान और मेडिकल-लीगल रिपोर्ट (MLR) के आधार पर रामभूल, सास बिमला, ननद और देवर के खिलाफ धारा 85, 115, 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।