जीरी मंडी के सामने खड़े ट्रक से डोडा चूरा पोस्त और अफीम बरामद।
हिसार में पुलिस ने 13.32 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त और 2.05 किलोग्राम अफीम बरामद की है। बरवाला में जीरी मंडी के सामने खड़े एक ट्रक से एबीवीटी टीम ने ये नशीले पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि ट्रक
.
टीम प्रभारी उप-निरीक्षक धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवाला अनाज मंडी के पास एक ट्रक संदिग्ध स्थिति में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ट्रक की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में छुपाकर रखे गए 30 गांठ वारदाना में पैक 76 कट्टों से 13.32 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त और एक पॉलिथीन बैग में 2.05 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित ट्रक को कब्जे में लेकर थाना बरवाला में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।