बरेली के फतेहगंज पूर्वी में औषधि विभाग ने अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि मंडल बरेली के निर्देश पर औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन और राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
.
कार्रवाई के दौरान शाहजहांपुर के रहने वाले धर्मवीर सिंह का अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा गया, जो शाहपुर बनियान, फतेहगंज पूर्वी में चल रहा था। विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही कई अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
निरीक्षण के दौरान स्टोर से चार संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए लिए गए हैं, जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा। साथ ही लगभग 50,000 रुपये की दवाओं को फॉर्म 16 में दर्ज करते हुए सीज कर दिया गया। औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संचालक धर्मवीर सिंह के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।