इस घटना में तीनों भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए।
बरेली के देवरनियां क्षेत्र में बरेली-नैनीताल हाईवे पर एक हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए तीनों भाई बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
.
थाना भोजीपुरा के गांव पंडरी हलवा निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र आकाश, पुत्री अंजलि और भावना, देवरनियां के गांव बैकरनंदा से दावत खाकर बाइक से घर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में देवरनियां कोतवाली अंर्तगत बरेली-नैनीताल हाईवे पर गांव बिचपुरी के पास उसके भाई कमलेश कुमार मिल गए, सभी लोग हाईवे किनारे रुककर बातें कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।
आरोपी ट्रैक्टर-चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जिससे तीनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में तीनों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। लालता प्रसाद ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है।