बरेली में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं रोहिंग्याओं के सत्यापन की मांग करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन बरेली प्रशासन को सौंपा। कलक्ट्रेट पहुंचे अखंड भारत गौरव ट्रस्ट से जुड़े
.
ज्ञापन में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के साथ उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। वहां की सरकार सब कुछ चुपचाप देख रही है। दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं उसके बावजूद वहां के पीएम कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उनकी मांग है कि यूपी सरकार अवैध रूप से सूबे में रह रहे बंगलादेशी घुसपैठियों एवं रोहिंग्याओं का सत्यापन कराके उन्हें देश से बाहर निकाला जाए।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मुनि ने बताया कि उनकी मांग है कि यूपी सरकार सूबे में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का सत्यापन कराके उन्हें देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
केश दान करके जताया था विरोध अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश में मारे हिंदुओ की आत्मा की शांति के लिए केश दान किया था, साथ ही उन बालों को विरोध स्वरूप बांग्लादेश दूतावास भेजे गए थे।