Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरेली में 23 सेंटरों पर हो रहा है NEET-UG एग्जाम: 14308...

बरेली में 23 सेंटरों पर हो रहा है NEET-UG एग्जाम: 14308 स्टूडेंट्स दे रहे है परीक्षा, सुरक्षा में लगाए गए 1000 पुलिसकर्मी, सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात – Bareilly News


NEET-UG एग्जाम देने पहुंचे स्टूडेंट्स

बरेली समेत देश भर में आज NEET -UG एग्जाम हो रहा है। एग्जाम दो बजे से 5 बजे तक होगा। लेकिन स्टूडेंट्स की एग्जाम सेंटर पर एंट्री 11 बजे से शुरू हो गई है। बरेली में 23 सेंटरों पर NEET -UG एग्जाम हो रहा है। जिसमें 14308 स्टूडेंट्स एग्जाम देने पहुंचे है।

.

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए

सुरक्षा के किए गए कड़े बंदोबस्त

NEET -UG में स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपना एडमिट कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर ही केंद्र पर जाना है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स कलावा, ताबीज, मंगलसूत्र, कड़ा, चूड़ी, जूते-मोजे, वॉच पहनकर आए थे। उन सभी स्टेंडेंट्स सभी चीजें निकलवा दी गई।

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स की जांच करते हुए सुरक्षाकर्मी

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स की जांच करते हुए सुरक्षाकर्मी

STF, इंटेलिजेंस, एलआईयू भी बनाए हुए है नजर

जिन 23 सेंटरों पर एग्जाम हो रहा है। उनकी सुरक्षा के लिए 4 एडिशनल एसपी, 11 सीओ, 33 इंस्पेक्टर, 121 दरोगा और करीब एक हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा 4 कंपनी पीएसी और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। STF, इंटेलिजेंस, एलआईयू भी नजर बनाए हुए है।

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए

परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स लाइन में लगे हुए

इन सेंटरों पर हो रहा है एग्जाम

एफ.आर. इस्लामिया इंटर कॉलेज (कोतवाली के पास), जीजीआईसी (निकट सिटी रेलवे स्टेशन), जीआईसी (कोतवाली के पास), साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज (बांसमंडी), एसबी इंटर कॉलेज (अनाथालय रोड), इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज (थाना कोतवाली), एमबी इंटर कॉलेज (नैनीताल रोड), गुलाबराय इंटर कॉलेज (नैनीताल रोड), केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 (कैंट), केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 (निकट नटराज टाकीज), बरेली कॉलेज (ब्लॉक A, B, C, D, E – निकट नगर निगम), एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (ब्लॉक A और B), मौलाना आजाद इंटर कॉलेज (श्यामगंज चौराहा), पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (निकट रोड नंबर 7), कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज (नागरिया परीक्षित), पीसी आजाद इंटर कॉलेज (निकट मंडी समिति, इज्जतनगर), तिलक इंटर कॉलेज (निकट अलखनाथ), सीबीगंज इंटर कॉलेज।

परीक्षा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

परीक्षा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

एग्जाम सेंटरों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद

NEET परीक्षा के दौरान सेंटरों के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा के दिन सेंटरों के आस-पास पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या पेपर लीक की आशंका न हो।

1:30 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की जांच के लिए पुरुष और महिला स्टाफ तैनात किया गया है। एग्जाम दोपहर 2 बजे शुरू होगा और 1:30 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। पुलिस स्टाफ की ड्यूटी सुबह से ही लगा दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular