बिलासपुर में कई जगहों पर बर्तन दुकान और जनरल स्टोर समेत किराना दुकानों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है। दीवाली में सक्रिय खाद्य विभाग ने बुधवार को छापेमारी कर 11 अवैध गैस सिलेंडर बरामद किया है। दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्त
.
शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग करने अवैध रूप से कालाबाजारी करने की खाद्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है। दरअसल, बर्तन दुकान, मेटल स्टोर्स और जनरल स्टोर्स में घरेलू गैस सिलेंडर को अवैध रूप से रखकर रिफलिंग करने का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।
लगातार शिकायत होने के बाद भी खाद्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जिससे उनकी मिलीभगत होने के आरोप लग रहे थे। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने खाद्य विभाग को मैदानी इलाकों में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर निकले अफसर, 11 गैस सिलेंडर जब्त
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद बुधवार को खाद्य विभाग के अधिकारी अजय मौर्य और राजीव लोचन तिवारी के साथ ही सहायक खाद्य अधिकारी मंगेश कांत सहित टीम ने इमलीपारा, चांटीडीह में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान बजरंग कॉम्प्लेक्स के पीछे श्री श्याम ट्रेडर्स की जांच के दौरान 4 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया। अफसरों ने संचालक आरएन पांडेय से संबंध दस्तावेजों की मांग की। जिस पर वो कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसी तरह चांटीडीह के रामायण चौक में बलदाऊ किचन केयर की जांच में 7 घरेलू गैस सिलेंडर मिला। जिसमें 3 सिलेंडर भरा हुआ और 4 खाली सिलेंडर था। संचालक बलदाऊ साहू के पास भी सिलेंडर का कोई दस्तावेज नहीं था। लिहाजा, उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।