दोनों ठग करीब दो लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
झारखंड के लातेहार में बर्तन साफ करने के बहाने ठगी की वारदात सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव में गुरुवार की यह घटना है। दो ठग बाइक से पहुंचे और बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने का प्रस्ताव रखा।
.
ठगों ने सफाई के बाद महिला से हल्दी पाउडर मांगा
घर की महिलाओं ने पहले पीतल के बर्तन साफ कराए। इसके बाद उन्होंने चांदी की पायल, सोने की चेन और दो अंगूठियां भी साफ करने के लिए दे दीं। ठगों ने सफाई के बाद महिला से हल्दी पाउडर मांगा। जब वह किचन से हल्दी लेने गई, तब दोनों ठग करीब दो लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दोनों ठग कैद हो गए
पीड़ित धर्मेंद्र सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों ठग कैद हो गए हैं। फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों को घर में न घुसने दें और न ही उनसे कीमती सामान की सफाई कराएं।