Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeमध्य प्रदेशबर्थडे पर सुसाइड की कोशिश, 6 दिन बाद मौत: मां को...

बर्थडे पर सुसाइड की कोशिश, 6 दिन बाद मौत: मां को कॉल कर कहा– ‘पापा की बहुत याद आ रही है…’ फिर लगाई फांसी – Indore News



27 वर्षीय युवक चंदन राठौर की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

इंदौर के राऊ इलाके में रहने वाले 27 वर्षीय युवक चंदन राठौर ने 6 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। सोमवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चंदन के पिता की दो साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि घटना से कुछ देर पहले उस

.

जन्मदिन के दिन की थी आत्महत्या की कोशिश

राऊ थाना पुलिस के अनुसार, चंदन राठौर न्यू राऊ कॉलोनी में रहता था और पिकअप वाहन चलाता था। 2 अप्रैल को उसका जन्मदिन था। शाम को उसने घर में फांसी लगा ली। मां लता राठौर और अन्य परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन 6 दिन तक मौत से जूझने के बाद सोमवार रात चंदन ने दम तोड़ दिया।

आखिरी कॉल: “पापा बहुत याद आ रहे हैं”

परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन चंदन घर पर अकेला था। उसकी मां टिफिन सेंटर और एवरफ्रेश दुकान पर काम कर रही थीं। चंदन ने मां को फोन कर कहा – “पापा की बहुत याद आ रही है।” उसकी आवाज सुनकर मां को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ और वह तुरंत घर पहुंची। लेकिन तब तक चंदन फंदे पर लटक चुका था।

मौत की खबर भी छुपाई, कहा- ऑपरेशन होना है

चंदन की मौत के बाद परिजनों ने मां को उसकी हालत की जानकारी नहीं दी। रात में रिश्तेदारों ने कहा कि चंदन की नली लगाकर एक छोटा ऑपरेशन होना है और उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। उधर, चंदन के शव को मर्चुरी में भेज दिया गया। मंगलवार सुबह तक मां और छोटी बहन को उसके निधन की सूचना नहीं दी गई।

सगाई हो चुकी थी, बहन भी है परिवार में

चंदन के परिवार में मां और एक छोटी बहन हैं। उसकी चार साल पहले सगाई हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular