Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeराज्य-शहरबर्फबारी के चलते रामपुर में हाईवे बंद: रोहड़ू से संपर्क कटा,...

बर्फबारी के चलते रामपुर में हाईवे बंद: रोहड़ू से संपर्क कटा, शिमला के लिए सुन्नी से होकर गुजर रही बसें – Rampur (Shimla) News


हाईवे बंद होने के बाद रास्ते में खड़ी गाड़ियां

शिमला जिला के ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है, वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में बर्फबारी होने से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं। जिसमें NH-5 पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं रामपुर क्षेत्र मे हुई बर्फबारी के चल

.

NH-5 भी नारकंडा के समीप अवरूद्ध पड़ा हुआ है। जिसके चलते शिमला के लिए बसों को वाया सुन्नी व बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। इसके अलावा रामपुर रोहड़ू सड़क मार्ग भी सुंगरी के पास अवरूद्ध हो गया है। जबकि अन्य दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर भी बसों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हालांकि परिवहन निगम आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए जहां तक सड़क मार्ग ठीक है वहां तक बसें भेज रहा है।

परिवहन डिपो प्रबंधन ने चालकों को ये दिशा निर्देश दिए है कि वे स्नो बाऊंड एरिया में बसों को न खड़ी करें। अगर ऊंचाई वाले रूटों में बस जाती है तो वह रात को ही वापस आ जाए। ताकि बसें वहां पर न फंसे। पहली बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर मौसम और खराब रहता है, तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ना तय है।

लोक निर्माण विभाग का कहना है कि वह सड़कों को बहाल करने की कोशिशें लगातार जारी है। अगर मौसम इसी तरह से बरसता रहा तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। जैसे ही मौसम साफ होता है तो विभाग बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने में जुट जाएगा।

राजेंद्र पॉल, अड्डा प्रभारी, रामपुर परिहवन डिपो ने बताया कि शिमला के लिए बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। जबकि रोहड़ू सड़क मार्ग भी बाधित हो गया है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में गई बसों के चालकों को ये हिदायत दी गई है कि वह स्नोबाऊंड ऐरिया में अपनी बसें खड़ी न करें।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular