Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर के गौशाला में बाल मजदूरी का मामला: 100 रुपए देकर...

बलरामपुर के गौशाला में बाल मजदूरी का मामला: 100 रुपए देकर बच्चों से काम कराने का आरोप, ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग – Balrampur News


पवन तिवारी | बलरामपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलरामपुर के ग्राम पंचायत शेखूइया में बाल मजदूरी का मामला सामने आया है। एक वीडियो में चार नाबालिग बच्चे अस्थायी गौशाला में गोवंश चराते नजर आ रहे हैं। बच्चों ने वीडियो में बताया कि ग्राम प्रधान ने उन्हें यह काम दिया है। इसके लिए उन्हें मात्र 100 रुपए प्रतिदिन मिल रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह बाल श्रम कानून का खुला उल्लंघन है। साथ ही बच्चों को उनके हक की सरकारी योजनाओं से भी वंचित किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्राम प्रधान दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और प्रशासनिक नियमों की अनदेखी करता है।

इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सियानंद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। ग्राम पंचायत सचिव ममता माल ने भी मामले से अनभिज्ञता जताई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

बलरामपुर जिले में बाल मजदूरी रोकने के लिए सरकारी अभियान चल रहे हैं। लेकिन शेखूइया में इनका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है। अब प्रशासन से इस संवेदनशील मामले में ठोस कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular