Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी लो वोल्टेज की समस्या: दर्जनों...

बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बनी लो वोल्टेज की समस्या: दर्जनों गांव की विद्युत रही आपूर्ति बाधित, लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश – Balrampur News



बलरामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या ने आम लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया है। लो वोल्टेज और अनियंत्रित बिजली कटौती के चलते सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं, जिससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहन

.

हरैया और पचपेड़वा के निवासी रसीद और राजू ने बताया कि हल्की बारिश और आंधी के दौरान बिजली गायब हो जाती है। कई बार तो हफ्तों तक बिजली नहीं आती। ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे बदलने में भी विभाग को दो हफ्ते लग जाते हैं, और कुछ जगहों पर तो समस्या के समाधान में महीने बीत जाते हैं। इस स्थिति से ग्रामीणों में आक्रोश और नाराजगी का माहौल है।

शिकायतों पर कार्रवाई की कमी

स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यदि किसी गांव में तार या ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है, तो उसे ठीक करने में 15 दिन तक का समय लग जाता है, और यह भी तब, जब बार-बार फोन किया जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता और उच्च अधिकारियों से भी राहत नहीं मिल रही है।

बिजली कटौती की समस्या सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित नहीं है, बलरामपुर के नगर क्षेत्र में भी यह समस्या बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है, जिससे दुकानदारों और घरों के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है। खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की बजाय इधर-उधर शिफ्ट कर दिया जाता है, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।

विद्युत विभाग का जवाब

वहीं, विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जहां भी विद्युत की समस्याएं हैं, विभाग उन्हें दूर कर रहा है और विद्युत कर्मियों द्वारा सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। हालांकि, विभाग के इस जवाब पर स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं हैं और समाधान की ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular