Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर की हालत बिगड़ी: झांसी मेडिकल...

बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर की हालत बिगड़ी: झांसी मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती, ललितपुर जेल में हैं बंद – Lalitpur News


ललितपुर कारागार में बंद बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर (62) की हालत दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में रखा गया है। सोमवार को जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे बेहोश हो गए थे। शुरुआती इलाज के बाद उनकी ह

.

हार्ट सर्जरी और बीमारियों से पहले से पीड़ित

जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर के अनुसार, पूर्व सांसद को पहले से ही हृदय रोग, बीपी और शुगर की समस्या है। उनका पहले हार्ट का ऑपरेशन हो चुका है। सोमवार को जेल में बैठे हुए अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे बेसुध हो गए। इलाज के लिए झांसी रेफर किए जाने के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जो अब उनके पास पहुंच गए हैं।

ललितपुर जिला कारागार की तस्वीर।

हत्या की साजिश में गिरफ्तार, 28 महीने से जेल में

पूर्व सांसद रिजवान जहीर को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जुलाई 2022 में शासन के आदेश पर उन्हें ललितपुर जेल में शिफ्ट किया गया, जहां वे 28 महीने से बंद हैं। इस मामले में उनकी बेटी और दामाद समेत छह अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए थे।

स्वास्थ्य को लेकर परिजन चिंतित

पूर्व सांसद की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन और समर्थक चिंतित हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular