| बलरामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर के विकास भवन में फरियादियों को मिलेगी नई सुविधा।
बलरामपुर के विकास भवन में आने वाले फरियादियों को जल्द ही हरियाली युक्त सुविधाजनक माहौल मिलेगा। विकास भवन परिसर में स्थित स्वच्छता वाटिका और नव वाटिका का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
जिला विकास अधिकारी कमलेश सोनी और परियोजना निदेशक राघवेंद्र तिवारी ने इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाटिकाओं में पौधरोपण और सजावटी घास लगाई जाएगी। फरियादियों की सुविधा के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी।
विकास भवन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी आते हैं। यहां विकास कार्यों की बैठकें और जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्यक्रम भी होते हैं। जिले के दूर-दराज से आने वाले लाभार्थियों की सुविधा के लिए दो वाटिकाएं बनाई गई थीं। वर्तमान में ये वाटिकाएं जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं।
सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने बताया कि फरियादियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। विकास भवन में हेल्प डेस्क की सुविधा पहले से मौजूद है। वाटिकाओं के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।