बलरामपुर जिले के कंठी घाट में बारातियों से भरी बस गुरुवार दोपहर खाई में गिर गई। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई और 25 से अधिक बाराती घायल हैं। गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को बलरामपुर से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घटना बलरामपुर
.
जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोना निवासी गुंजन रात के बेटे सुनील की शादी झारखंड के बरगढ़ में तय हुई थी। गुरुवार को करीब 70 से 80 ग्रामीण बस में सवार होकर बारात जाने के लिए निकले थे। चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट में बस घाट में बेकाबू होकर गड्ढे में लुढ़कते हुए नीचे सड़क पर गिर गई।
बस को उठाकर सवारों को निकाला गया बाहर
तीन सवारों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार महिला महंती पति हेमंत (27 वर्ष) और मांदुर पिता सीताराम (18 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। दोनों बस के गिरने से अंदर ही दब गए थे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को उठाकर उन्हें निकाला।
हादसे में बस में सवार सभी बारातियों को चोटें आईं। हादसे की सूचना पर चांदो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चांदो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बलरामपुर पहुंचने पर 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चा शादी में मेहमानी करने गोपालपुर से आया था।
7 गंभीर घायल अंबिकापुर रेफर हादसे की सूचना पर बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सीएस डा. सीएस शशांक गुप्ता, सीएमएचओ डा. बसंत सिंह सहित चिकित्सकों की पूरी टीम घायलों के उपचार में जुट गई। बलरामपुर हॉस्पिटल में 46 घायलों को लाया गया था, जिनमें से 7 घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज बलरामपुर में किया जा रहा है।
घायल बारातियों ने बताया कि बस की रफ्तार घाट में तेज थी। चालक मोड़ पर गाड़ी नियंत्रित नहीं कर सका और बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।