छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से शराब के नशे में धुत एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला कुसमी विकासखंड के सोनपुर गांव स्थित प्राथमिक शाला बैगापारा में कार्यरत सहायक शिक्षक गणेश राम का है।शिक्षक शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आए। इतना ह
.
दरअसल, तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शिक्षक गणेश राम शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। इस दौरान बच्चे स्कूल में बैठे हुए थे। लेकिन नशे में धुत शिक्षक ने पहले तो देर से स्कूल पहुंचे। इसके बाद समय से पहले स्कूल बंद कर जाने की बात कही और लड़खड़ाते हुए क्लास से चले गए।
इस दौरान शिक्षक स्कूल में बच्चों के सामने अशोभनीय व्यवहार कर रहे हैं। स्कूल में मौजूद ग्रामीण ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चों ने बताया कि शिक्षक गणेश राम रोज शराब के नशे में स्कूल आते हैं।
अभिभावकों ने की कार्रवाई की मांग
शराबी शिक्षक की करतूत सामने आने के बाद अभिभावकों ने भी इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि वे अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद में स्कूल भेजते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं उनके सपनों को चकनाचूर कर देती हैं।
अभिभावकों की मांग है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
मामले के जांच के दिए आदेश
वहीं मामले का वीडियो वायरल हुआ तो डीईओ देवेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा, एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो शराब के नशे में पाया गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की जांच के लिए है। रिपोर्ट प्राप्त ही कार्रवाई करूंगा।
समय पर नहीं आते शिक्षक, बच्चों को जल्दी भेजते हैं घर
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते और बच्चों को पढ़ाए बिना ही जल्दी छुट्टी कर देते हैं। ऐसे में बच्चों का समय और भविष्य दोनों बर्बाद हो रहा है।
बलरामपुर में यह घटना कुसमी विकासखंड के सोनपुर गांव स्थित प्राथमिक शाला बैगापारा की है, जहां गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।