जमुई के झाझा थाना क्षेत्र की बलियाडीह में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। इसमें पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
.
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद रियाज, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद माइकल अंसारी और मोहम्मद राहुफ मियां शामिल हैं। इस मामले में कुल 41 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा 60 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है।
टेक्निकल सेल की मदद से तलाश
पूछताछ में पता चला है कि कुछ आरोपी कोलकाता और अजमेर भाग गए हैं। पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से उनकी तलाश कर रही है। फरार 30 नामजद आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं। साथ ही कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
16 फरवरी को हुई इस हिंसा के बाद जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।