पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलिया में जाम की समस्या को लेकर बैठक।
बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में भरौली गोलंबर की जाम समस्या को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक लोनिवि गेस्ट हाउस, कोरंटाडीह में आयोजित की गई।
परिवहन मंत्री ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक एसपी पाठक को भरौली गोलंबर को छोटा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण करने को कहा। साथ ही भरौली से कोटवा नारायणपुर और उजियार घाट तक सड़क चौड़ीकरण के निर्देश दिए। भांवरकोल स्थित पुल का डाइवर्जन करने का भी आदेश दिया।

जिलाधिकारी को प्रयागराज से पीपा पुल की मांग के लिए शासन को पत्र भेजने को कहा गया। यह पुल बक्सर के आवागमन में सहायक होगा। बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने आबकारी अधिकारी को 15 मई तक वीर कुंवर सेतु पर वाहनों की चेकिंग न करने का निर्देश दिया। सेतु पर वाहन खराब होने की स्थिति में तत्काल सहायता के लिए क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।