बलिया में भरौली गोलंबर से गाजीपुर जिले के कुंडेश्वर तक 20 किलोमीटर लंबा जाम लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन गया। गुरुवार रात 8 बजे शुरू हुआ जाम शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान यात्रियों को न सिर्फ घंटों इंतजार करना पड़ा, बल्
.
बक्सर भरौली को जोड़ने वाले नए पुल के चालू होने के बाद से ही एनएच-31 पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है। गुरुवार रात भरौली गोलंबर पर ट्रकों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। धीरे-धीरे जाम ने गाजीपुर जिले के कुंडेश्वर तक का क्षेत्र कवर कर लिया।
प्रभावित क्षेत्र और लोगों की परेशानी आधा दर्जन से अधिक स्कूल वाहन जाम में फंस गए, जिससे बच्चे 2-3 घंटे की देरी से स्कूल पहुंचे। बक्सर से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं। शादी व अन्य आयोजनों में जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे।कई छोटे वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने पर मजबूर होना पड़ा।
स्थानीय प्रशासन की विफलता भरौली गोलंबर पर नरहीं थाना पिकेट होने के बावजूद पुलिस जाम को समय पर नियंत्रित करने में असफल रही। नवंबर महीने से ही यह क्षेत्र लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है। जाम का असर गाजीपुर और बलिया मार्ग दोनों पर देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भरौली गोलंबर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और पुलिस तैनाती बढ़ाने की मांग की है।
देखें फोटो…