Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढबलौदाबाजार में जन्मदिन पर तलवार से काटा केक VIDEO: सोशल मीडिया...

बलौदाबाजार में जन्मदिन पर तलवार से काटा केक VIDEO: सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो भी डाली, वीडियो वायरल – baloda bazar News


बलौदाबाजार के गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र में एक युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम पोस्ट बरेली निवासी सूरज साहू ने जन्मदिन के मौके पर न सिर्फ तलवार से केक काटा, बल्कि बंदूक के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

.

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस तरह का हथियारों का प्रदर्शन युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बंदूक के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

इससे पहले राजधानी रायपुर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। वहां महापौर के बेटे ने सड़क पर जन्मदिन मनाया था। मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया था। इसके बाद महापौर के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। कोर्ट ने उनसे शपथ पत्र भी मांगा था कि भविष्य में सड़कों पर इस तरह की गतिविधियां नहीं होंगी।

पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में युवा इस तरह की खतरनाक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular