Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeहरियाणाबवानी खेड़ा में घर में सोए परिवार पर हमला: युवक बोला-...

बवानी खेड़ा में घर में सोए परिवार पर हमला: युवक बोला- कार से आए बदमाश, वृद्ध मां को पीटा; बाइक में की तोड़फोड़ – Bawani khera News



हमलावरों ने बाइक में की तोड़फोड़।

भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में कुछ लोगों ने घर में घुसकर परिवार के 6 सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया है। जिससे वृद्ध महिला घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

घटना देर रात रतेरा गांव की है। श्याम सुंदर ने पुलिस को बताया कि वीरवार को वे रात अपने घर में सोए हुए थे। अचानक सुबह तीन बजे के घर के बाहर एक गाड़ी में सवार होकर विरेन्द्र उर्फ बुल्ला अपने अन्य साथियों के साथ आया और घर में घुसकर घर में हमारे पिता से गाली गलौज करने लगा।

वृद्ध मां से की हाथापाई

श्याम सुंदर ने कहा कि आरोपियों ने माता सुषमा के साथ हाथापाई करके घायल कर दिया। आंगन में भी पत्थरबाजी कर बाइक में तोड़फोड़ की। घर में पत्नी व बच्चों के कमरे के दरवाजों पर भी पत्थरों से हमला किया व दरवाजे तोड़कर मासूम बच्चों को डराया धमकाया व जान से मारने की धमकी दी।

श्याम सुंदर ने बताया कि उसकी मां को चोटें लगने के कारण जमालपुर की सीएचसी में दाखिल करवाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं हमलावरों के कारण बच्चों को भी स्कूल भेजने का डर सताने लगा है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

मामले की जांच कर पुलिस

इस बारे थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular