चोरों ने घर में रखे नए कपड़े फाड़ दिए। पूरा सामान बिखरा मिला।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किरावड़ में एक व्यक्ति के मकान में अज्ञात चोरों ने घुसकर लाखों के गहने व नकदी पर हाथ साथ कर लिया। चोरी की सूचना के बाद फॉरेंसिंक व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं थ
.
गांव किरावड़ निवासी संजय ने बताया कि वह परिवार सहित बुधवार को गोगामेड़ी दर्शन करने गया हुआ था। दो दिन बाद वापस आया और आकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर अलमारी का भी ताला टूटा मिला। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से आधे तोले सोने की अंगूठी, आधे तोले की तबीजी, आधे तोले का मंगलसूत्र, 22 तोले चांदी, नकदी चोरी थे।
उसने बताया कि चोरी हुए सामान में 1.20 लाख के गहने, 50 हजार के नकदी मिलाकर 1.70 लाख का सामान व नकदी चोरी हो गए।
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।
नए कपड़ों व राशन कार्ड के किए टुकड़े
संजय ने बताया कि चोरों ने उसके घर में रखे उसके स्वयं व बच्चों के सर्टिफिकेट सहित नए कपड़ों, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वाहन की आरसी, विवाह आदि के शगुन का रिकार्ड आदि के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। संजय की मानें तो उसे गांव के ही कुछ लोगों पर शक है अगर पुलिस सहयोग करे तो चोर पकड़े जा सकते हैं।
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए। वहां सामान से छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने बताया मामला दर्ज कर लिया है यदि मकान मालिक को किसी पर शक है तो उसकी सूचना मुहैया ताकि पुलिस को भी आसानी हो सके।