कैंप में पुलिस अधिकारियों का स्वागत करते स्कूल पदाधिकारी।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा कस्बे के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसका बुधवार को पांचवा दिन रहा। इस अवसर पर दिन की शुरुआत योग और मेडिटेशन से की गई। कार्यक्रम में एसआई रामनिवास व सहयोगी हेड कॉन्
.
कैंप में मौजूद एनएसएस वॉलेंटियर्स।
गाड़ी चलाते समय फोन से करें परहेज
एसआई रामनिवास ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करें। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। गाड़ी चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें। गाड़ी को ओवर लोडिंग ना करें, 18 साल से पहले वाहन का प्रयोग ना करें, नींद में गाड़ी को ना चलाए, सर्दी में अधिक कोहरे में गाड़ी में रीफ्लैक्टर का प्रयोग करें।
साइबर क्राइम में 1930 पर करें कॉल
दुर्घटना होने पर घबराना नहीं, बल्कि धैर्य रखते हुए डायल 112 पर कॉल करें व साइबर क्राइम की स्थिति में 1930 पर कॉल करें। यातायात के नियमों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने यातायात के नियमों के साथ-साथ वॉलेंटियर्स को नशे के प्रति भी सचेत रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आज समाज में नशे का प्रचलन बहुत अधिक हो गया है। विभिन्न प्रकार के तरीकों से नशे किए जाते हैं।

यातायात के नियम बताते हुए एसआई।
कानूनी जागरूकता विषय की दी जानकारी
स्टूडेंट को अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए नशे से दूर रहना चाहिए। अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने के लिए प्रेरित किया। द्वितीय स्तरीय सेशन में छात्रों को ब्लॉक नोडल ऑफिसर (लीगल लिटरेसी) राजेंद्र कुमार ने कानूनी जागरूकता के विषय में बताया । इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी नवीन कुमार, उमेश अग्रवाल, विनोद कुमार डीपीई व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।