लखनऊ12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर माता सरस्वती की वंदना की।

विद्यालय के डायरेक्टर हार्दिक प्रताप सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खुशी ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को अपने पसंद के क्षेत्र में काम करने की सलाह दी, जिससे सफलता स्वतः प्राप्त होगी। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विशेष आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय की निदेशक श्रीमती शीला सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें संकल्प और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का विशेष ध्यान रखा गया। समारोह का समापन भोग वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।