Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeराज्य-शहरबस की टक्कर में जान गंवाने वाली छात्रा को श्रद्धांजलि: देवास...

बस की टक्कर में जान गंवाने वाली छात्रा को श्रद्धांजलि: देवास में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, मृतक का भाई भी शामिल हुआ – Dewas News


कैंडल जलाकर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई।

देवास में न्यायालय के सामने बस की टक्कर से छात्रा रीना ठाकुर की दर्दनाक मौत के बाद शहर में रोष फैल गया है। सोमवार रात शहर कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने कैलादेवी चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की।

.

न्यायालय के सामने हुई दुर्घटना से गुस्साए शहरवासी

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि देवास की होनहार बेटी की मौत से पूरा शहर स्तब्ध है। उन्होंने इस त्रासदी के लिए सभी को जिम्मेदार ठहराया और सवाल उठाया कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ब्रिज का निर्माण सही स्थान पर क्यों नहीं किया गया, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था।

श्रद्धांजलि सभा में मृतका का छोटा भाई भी शामिल हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस मुद्दे पर विरोध जताया।

लोगों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular