04
जैसे ही शनि अपने नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, कई राशियों की तो किस्मत बदल जाएगी. लेकिन, कई राशियों के ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ जाएगी. कहा जाता है कि शनि की कुदृष्टि पड़ने से जीवन तबाह हो जाता है. जिसके ऊपर को दृष्टि पड़ती है, उसे राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. जीवन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. चार राशि ऐसी हैं, जिसके ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ने वाली है.