Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच की दरगाह पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर: लाखों...

बहराइच की दरगाह पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर चोर: लाखों कीमत के फोन व अवैध असलहा बरामद – Bahraich News



बहराइच की दरगाह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर चार शातिर चोरों को को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए कीमत के चोरी के फोन व पिस्टल बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व चोरी का मामल दर्ज कर न्यायालय के पेश किया। जहां से

.

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दरगाह थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाने के उप निरीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर मॉल गोदाम के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हैं। जानकारी मिलते ही वो आरक्षी ज्वाला प्रसाद, अरमान अली व अन्य के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर्मियों की ओर से तलाशी लेने पर इनके पास से लाखों रुपए कीमत के पच्चीस फोन व एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। दरगाह थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से रईस , राजू उर्फ मोहमद आरजू , बृजेश वर्मा व फहीम नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं।

इनके पास से चोरी के पच्चीस एंड्रॉयड फोन व एक अवैध पिस्टल बरामद हुई हैं । सभी के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular