बहराइच1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर एनी टोल प्लाजा के पास एक तेज रफ्तार कार ने यात्रियों से भरे टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो में सवार पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में शेर अली, अमीना, दयादत्त, नीरू और चार साल की मासूम नैंशी शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर कैसरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नीरू और नैंसी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कैसरगंज थाना प्रभारी के अनुसार मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।