Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच में बुजुर्ग दंपति की हत्या का फैसला: तीन दोषियों को...

बहराइच में बुजुर्ग दंपति की हत्या का फैसला: तीन दोषियों को उम्रकैद और 50-50 हजार जुर्माना, नहीं भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा – Bahraich News


बहराइच2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बहराइच में एक बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी अनिल कुमार की कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

मामला 13-14 जून 2022 का है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में अब्दुल गनी और उनकी पत्नी रात में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान गांव के ही तैनूर हुसैन, सोनू उर्फ समीर और राजऊ उर्फ शहनूर हुसैन ने दंपति की गला काटकर हत्या कर दी।

मृतक के बेटे अशरफ अली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने गवाहों के बयान और अन्य सबूत एकत्र कर आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।

शासकीय अधिवक्ता सुनील जायसवाल के अनुसार, कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की स्थिति में उन्हें एक साल की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular