बहराइच4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहराइच में रविवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदली। दो दिनों से लगातार गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई।
नगर और ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश से तापमान में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बीते कई दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में जिले के मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
बारिश व हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं। जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया हैं। जो कि बीते दिनों से तीन डिग्री कम है ।