गया में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, एक खोखा और बाइक भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस बात क
.
13 जनवरी की रात विष्णुपद थाना क्षेत्र के लखनपुरा गांव में युवक मौसम कुमार उर्फ गोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को संरक्षित करते हुए जांच पड़ताल शुरू की थी।
उसके परिजन की शिकायत पर 14 जनवरी को विष्णुपद थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। एसएसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक और एएसपी पीएन शाहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीम की मदद से जांच शुरू हुई। तकनीकी साक्ष्य और खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला कि मुख्य आरोपी प्रद्युम्न कुमार रोहतास के नौहटा थाना क्षेत्र के बलंजा गांव में छिपा हुआ है।
बहस के बाद मार दी गोली
पुलिस ने वहां दबिश दी और उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ देसी कट्टा, खोखा और बाइक बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि खाने पीने के दौरान मौसम से बहस हुई और फिर मारपीट हुई है। इस दौरान उसे अपने साथी के साथ मिलकर गोली मार दी और उसे जख्मी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि प्रद्युम्न से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी गुडू कुमार को मानपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अब भी जारी है।