Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबहुत नोट छाप रहे हो कहकर दुकानदार पर हमला: कानपुर में...

बहुत नोट छाप रहे हो कहकर दुकानदार पर हमला: कानपुर में दबंग ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, तमंचे से किया हमला, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News



कानपुर के कर्नलगंज क्षेत्र में अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए दबंग ने एक दुकान संचालक की दुकान में घुसकर धमकी देते हुए कहा कि बहुत नोट छाप रहे हो और दुकानदार पर हमला कर दिया। विरोध करने पर उसने दुकान में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित दुकानदार ने कर्नलगंज

.

कर्नलगंज निवासी मोहम्मद जैद की ऊंची सड़क लकड़मंडी में फांस फूट की छोटी सी दुकान है। जैद के मुताबिक इसी दुकान के जरिए वो अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जैद के मुताबिक दुकान के ठीक बगल में दबंग सलाहद्दीन रहता है।

जैद के मुताबिक वो सिर्फ इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने और लोगों के बीच उसका डर बना रहे। इसे लेकर वो अक्सर इलाके के लोगों से झगड़ा फसाद करता रहता है। इससे पूर्व भी उसकी कई बार शिकायतें पुलिस तक जा चुकी है। वो खुद को इलाके का बड़ा गुंडा मानता है और खुद को मोहल्ले का बदमाश बताता है।

जैद के मुताबिक बीती 13 फरवरी की देर रात 12 बजे सलाहद्दीन उसकी दुकान में घुस आया और उससे कहा बहुत नोट छाप रहे हों। इसके बाद गालियां देने लगा। जैद ने जब विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और दुकान का सामान इधर उधर फेंकने लगा। जैद के मुताबिक आरोपी ने तमंचा निकालकर उसे पीटा। इसके बाद दुकान के बाहर तमंचा लहराते हुए निकल भागा।

कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular