बेगूसराय में एक सास ने रात के अंधेरे में अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ मंगलवार की रात आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने शोर मचाकर गांव के लोगों को बुलाया। रातभर बहू और उसके प्रेमी को बंधक बनाकर रखा गया। फिर बुधवार दोपहर बाद शांति से नि
.
अब भीड़ के बीच शादी की तीन तस्वीरें देखिए
महिला की सास ने ही सिंदूर लाकर दिया और भीड़ के बीच बहू और उसके प्रेमी की शादी करा दी।

महिला की मांग में सिंदूर भरने के बाग गांव के लोगों ने उसे नए पति से आशीर्वाद लेने को कहा।

शादी के बाद महिला ने अपनी बहू को उसकी बेटी के साथ उसके प्रेमी के घर भेज दिया।
घटना लाखो थाना क्षेत्र की है। सूजा शांति नगर के स्वर्गीय युगल साह का बेटा चंदन साह परदेस में रहकर मजदूरी करता है। घर पर चंदन की पत्नी विभा देवी, सास रेखा और 2 साल की बेटी के साथ रहती थी। उधर, लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी निवासी स्वर्गीय अर्जुन पासवान का बेटा अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था। इसी दौरान अमिताभ और विभा की राशन की दुकान पर मुलाकात हुई। दोनों अक्सर सुबह या शाम को दुकान पर एक-दूसरे को दिख जाते थे।
अमिताभ को प्रेमिका के घर से निकलते देखा तो खुली पोल
इसी बीच अमिताभ ने एक दिन विभा से उसका नंबर मांगा और फिर दोनों के बीच बातें होने लगी। करीब छह महीने की बातचीत के बाद दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया। फिर मामला शारीरिक संबंध तक जा पहुंचा। दरअसल, चंदन के परदेश में होने, ससुर के गुजर जाने और सास के बुजुर्ग होने के चलते विभा अक्सर रात को अपने प्रेमी अमिताभ को अपने घर बुलाने लगी। सुबह सभी लोगों के जागने से पहले अमिताभ, विभा के घर से निकल जाता था। हालांकि, इसी बीच कभी किसी ने अमिताभ को विभा के घर से निकलते देखा। फिर इस बात की चर्चा पूरे गांव में होने लगी।
जब सास को भनक लगी, तो बहू पर रखने लगी नजर
गांव में बहू के इश्क के चर्चा के बारे में जब सास रेखा को भनक लगी तो वो चौकन्ना हो गई। उसने बहू पर नजर रखना शुरू कर दिया। मंगलवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो देर रात कमरे से खुसूर-फुसुर की आवाज को रेखा ने सुना। उसने दरवाजा खटखटाया तो विभा और अमिताभ परेशान हो गए। काफी देर तक जब दरवाजा खटखटाने के बाद दोनों ने दरवाजा नहीं खोला तो रेखा ने गांव के दो चार लोगों को बुलाया और जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया।
कमरे का दरवाजा खुलते ही विभा और अमिताभ एक कोने में खड़े मिले। फिर गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ा और गमछे से हाथ-पैर बांधकर छोड़ दिया, जिससे वे भाग न सकें। बुधवार सुबह गांव के लोग जुटे, आसपास के गांव समाज के लोगों को भी बुलाया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि दोनों की शादी करवा दिया जाए, जिससे फिर कोई ऐसा साहस नहीं करे और गांव में भी माहौल खराब न हो।
ग्रामीण और आसपास के गांव के लोगों की बैठक में हुए निर्णय के बाद NH के किनारे लाखो में ही अमिताभ को सिंदूर लाकर दिया गया और उसने विभा की मांग में सिंदूर भरा।
विभा के पति को फोन कर जानकारी दी, उसने कहा- मैं उसे नहीं रखूंगा
शादी से ठीक पहले पूरे मामले की जानकारी विभा के पति चंदन साह को भी दी गई। जब उसने पूरी घटना सुनी तो विभा को रखने से इनकार कर दिया। विभा की सास ने भी कहा कि बेटा मजदूरी करने क्या गया, बहू बदचलन हो गई। रेखा ने भी चंदन की बातों से सहमति जताई और कहा कि विभा को हम बहू बनाकर नहीं रखेंगे, इसलिए बेहतर होगा कि विभा की उसके प्रेमी से शादी करा दी जाए। शादी के बाद विभा को दो साल की बेटी के साथ उसकी सास ने विदा कर दिया।