Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeविदेशबांग्लादेश में बाटा-KFC समेत कई कंपनियों पर हमला: प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट...

बांग्लादेश में बाटा-KFC समेत कई कंपनियों पर हमला: प्रदर्शनकारियों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की; इजराइल से जुड़े होने की फेक न्यूज से फैली हिंसा


ढाका4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की कंपनियों पर हमला किया गया। - Dainik Bhaskar

फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई रैली के दौरान कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की कंपनियों पर हमला किया गया।

बांग्लादेश में इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का मानना ​​है कि बाटा, KFC, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे ब्रांड इजराइल से जुड़े हुए हैं।

यह घटना उस वक्त हुई जब हजारों लोग फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिलहट, चटगांव, खुलना, बरिशाल, कमिला और ढाका में सड़कों पर उतरे थे।

इजराइल ने 18 मार्च को गाजा पर हमला करके 19 जनवरी को हुआ सीजफायर तोड़ दिया था, जिसके बाद से अब तक इजराइली हमले में 1000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जबकि 3000 से ज्यादा घायल हैं।

यह घटना ऐसे पर हुई है जब बांग्लादेशी सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है।

बांग्लादेश में उपद्रव की तस्वीरें…

वीडियो में लूटपाट करते दिखे प्रदर्शनकारी ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, KFC, प्यूमा, बाटा, डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को निशाना बनाया गया। इन्हें लेकर प्रदर्शनकारियों का मानना है कि वे इजराइल से जुड़ी हुई हैं। जबकि उनका इजराइल से कोई सीधा संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भीड़ ईंटों से बाटा शोरूम के कांच का दरवाजे तोड़ते नजर आती है और फिर दर्जनों जूते लूट लेती है। बांग्लादेश के TBS न्यूज के मुताबिक लूटपाट के कुछ देर बाद ही ये जूते फेसबुक मार्केटप्लेस बिक रहे थे।

एक अन्य तस्वीर में KFC आउटलेट पर डंडों से हमला किया गया। प्यूमा और डोमिनोज के कई शोरूम में भी तोड़फोड़ की गई।

बाटा ने कहा इजराइल-हमास लड़ाई से लेना देना नहीं चेक रिपब्लिक की कंपनी बाटा का इजराइल से कोई लेना-देना नहीं है। 1962 में बांग्लादेश में अपना पहला आउटलेट खोलने वाली बाटा ने इस हमले की निंदा की। बाटा ने कहा-

QuoteImage

हम उन गलत दावों के बारे में जानते हैं, जिनमें कहा गया है कि बाटा एक इजराइली कंपनी है या इसका इजराइल-फिलिस्तीन लड़ाई से राजनीतिक संबंध है। बाटा एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका इस संघर्ष से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।

QuoteImage

प्यूमा, डोमिनोज और KFC भी इजराइल की कंपनी नहीं प्यूमा भी एक जर्मन मल्टी नेशनल कंपनी है। हालांकि, 2018 में इजराइल फुटबॉल एसोसिएशन (IFA) को स्पॉन्सर करने की वजह से प्यूमा को आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह डील 2024 में खत्म हो गई।

डोमिनोज एक अमेरिकी कंपनी है, बांग्लादेश में इसकी फ्रैंचाइजी का स्वामित्व भारत की जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के पास है। पिछले साल इसकी इजराइली फ्रैंचाइजी पर इसराइली सेना का सपोर्ट करने के लिए हमला किया गया था।

KFC भी एक अमेरिकी कंपनी है और इसके आउटलेट्स इजराइल में भी हैं। हालांकि, 2021 में तेल अवीव स्थित मार्केटिंग फर्म टिकटुक टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करने के बाद इसे भी जांच का सामना करना पड़ा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular