Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारबांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में धरना: राष्ट्रपति के...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में धरना: राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, विधायक बोले- भारत भाईचारे का संदेश देता है – Munger News


मुंगेर में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में गुरुवार को भारतीय हिंदू समाज संगठन के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह धरना जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित हुआ। धरना के माध्यम से राष्ट्रपति को

.

धरने में शामिल हुए संत-महात्मा और जनप्रतिनिधि

धरना प्रदर्शन में मुंगेर भाजपा विधायक प्रताप कुमार, जितना मंदिर के पुजारी, संत-महात्मा और हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। शहीद स्मारक पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया।

विधायक प्रताप कुमार का बयान

मुंगेर विधायक प्रताप कुमार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा,“भारत हमेशा ‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई’ के नारे के साथ भाईचारे का संदेश देता है। लेकिन बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले अत्यंत निंदनीय हैं। यह केवल हिंदू समाज का ही नहीं, बल्कि मानवता का भी अपमान है। इसे रोकने के लिए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कड़े कदम उठाने चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में इन हमलों को रोकने और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

ज्ञापन के माध्यम से उठाई मांगें

धरने के समापन पर प्रदर्शनकारियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराने, और गिरफ्तार आचार्य चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग की गई।

धरना बना चर्चा का केंद्र

धरना में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शहीद स्मारक पर हिंदू समाज के संगठनों के एकजुट होने से यह विरोध प्रदर्शन चर्चा का केंद्र बन गया। उपस्थित लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की अपील की। धरने का समापन सांकेतिक विरोध और ज्ञापन सौंपने के साथ हुआ। भारतीय हिंदू समाज संगठन ने इस संघर्ष को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular