बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय राम बहरी नामक अधेड़ ने मानसिक स्थिति खराब होने के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
.
शौचालय में लगाई फांसी
राम बहरी, जो पिछले एक साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे, सुबह शौचालय में गए और रस्सी के सहारे जंगले से फांसी लगा ली। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा। उन्हें फंदे से उतारकर तुरंत बिसंडा सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राम बहरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले भी किया था आत्महत्या का प्रयास
परिजनों ने बताया कि मृतक राम बहरी इससे पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे, लेकिन उस समय उन्हें बचा लिया गया था। परिवार उनकी मानसिक स्थिति को लेकर इलाज करवा रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला मानसिक अवसाद का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
घटना से गांव में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस ने परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।