उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। गिरवा थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव में सुनैना कश्यप का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता मोतीलाल ने अपने दामाद रामनरेश पर हत्या का आरोप लगाया है।
.
पुलिस के अनुसार, सुबह के समय सुनैना का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मोतीलाल ने बताया कि 20 वर्ष पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी रामनरेश से की थी। उनका आरोप है कि दामाद शराब का आदी है और नशे में अक्सर सुनैना के साथ मारपीट करता था। सुनैना घर का खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी और इसी से अपने और बच्चों का पेट पालती थी।
पिता का आरोप है कि घटना वाले दिन रामनरेश ने शराब के नशे में सुनैना से झगड़ा किया और उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।