बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला जोन में जंगली हाथियों का झुंड वन मार्ग पार करते हुआ दिखाई दिया। इस झुंड में बच्चों सहित कुल 6 हाथी शामिल थे।
.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विश्व प्रसिद्ध है। यह न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां बाघ, तेंदुआ, भालू और जंगली हाथियों जैसे वन्य प्राणी भी देखने को मिलते हैं। रिजर्व में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।
बीटीआर प्रबंधन हाथियों की सुरक्षा और निगरानी को लेकर सतर्क है। इसके लिए एक विशेष हाथी दल की तैनाती की गई है। यह दल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखता है।
रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हाथियों का झुंड वन मार्ग पार करते हुए जंगल की ओर जाता दिखाई दे रहा है। पर्यटकों के लिए यह एक यादगार नजारा था।
बीटीआर में इस तरह नजर आए जंगली हाथी।