बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को नाइट सफारी के दौरान धमोखर बफर जोन में एक बाघिन और उसके तीन शावकों नजर आए। पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरों में कैद किया। बाघिन और उसके तीनों शावक वन मार्ग को पार करते हुए दिखाई दिए।
.
बफर वाली बाघिन के शावकों की उम्र लगभग 6 महीने है। इन शावकों की जानकारी मिलने के बाद से पर्यटक लगातार बफर जोन में सफारी कर रहे थे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघों का निवास है। रिजर्व में तीन कोर और दो बफर जोन हैं, जहां पर्यटक सफारी का आनंद ले सकते हैं।