Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरबांधवगढ़ में रेस्क्यू हुई बाघिन को मगधी इंक्लोजर में रखा: 20...

बांधवगढ़ में रेस्क्यू हुई बाघिन को मगधी इंक्लोजर में रखा: 20 से अधिक स्टाफ कर रहा निगरानी, बाघिन ने किया शिकार और पानी भी पिया – Umaria News


पीएफ 118 पिपरिया बीट से पकड़ी गई बाघिन स्वस्थ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोकर बफर परिक्षेत्र में एक नाबालिक की मौत और एक महिला के घायल होने के बाद बाघिन को रेस्क्यू किया गया है। सोमवार को धमोकर बफर परिक्षेत्र के पीएफ 118 पिपरिया बीट से बाघिन को पकड़ा गया।

.

बाघिन को मगधी परिक्षेत्र के इंक्लोजर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इंक्लोजर में बाघिन की निगरानी के लिए 20 से अधिक स्टाफ तैनात किया गया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बाड़े में ही शिकार और पानी की व्यवस्था की है।

एक विशेष टीम बाड़े के चारों तरफ घूमकर बाघिन पर नजर रख रही है। बाड़े में पहुंचने के बाद बाघिन कुछ देर तक आसपास घूमती रही। फिर वह पानी के पास बैठ गई। कुछ समय बाद उसने पानी पिया और मंगलवार को शिकार भी किया।

धमोखर परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव के अनुसार बाघिन पूरी तरह स्वस्थ है। वह बाड़े में निरंतर घूम रही है और शिकार भी कर रही है। बाड़े में सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग भी लगाई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular