Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढबांस की टोकरी में बैठाकर मरीज को ले गए परिजन,VIDEO: पहाड़ी-पगडंडी...

बांस की टोकरी में बैठाकर मरीज को ले गए परिजन,VIDEO: पहाड़ी-पगडंडी के रास्ते 10 किमी पैदल चले, फिर एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल – Jagdalpur News


छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ग्रामीणों ने बांस की टोकरी का कांवड़ बनाया, फिर उस पर मरीज को बैठाकर करीब 10 किमी पैदल चले। एक पहाड़, जंगल और खेतों के बीच से पतली पगडंडी के रास्ते पैदल सफर तय किया। जब पक्की सड़क मिली तो एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचे। जिसक

.

यह मामला दरभा ब्लॉक के एलंगनार के आश्रित ग्राम कनकापाल का है। युवक चैतूराम नाग उल्टी-दस्त समेत अन्य बीमारी से ग्रसित था। बीमार इतना था कि चलने में भी असमर्थ हो गया। उसकी स्थिति बिगड़ रही थी। जिसके बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से उसे कांवड़ के सहारे अस्पताल लाने की सोचे।

108 को की खबर

फिर बांस की एक टोकरी से कांवड़ बनाया। उस पर मरीज को बिठाया गया। जिसके बाद गांव से कांवड़ पर ढोकर मरीज को खोटापदर तक ले गए। इस बीच करीब 10 किमी पैदल पगडंडी रास्ते से चलकर खोटापदर पहुंचे। यहां से एंबुलेस को सूचना दी गई। जब 108 मौके पर पहुंची तो मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया।

दरअसल, यह मामला एक दिन पहले का है। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर खुद मीडिया को उपलब्ध करवाया है। गांव वालों का कहना है कि हमारी भी मजबूरी।

गांव तक नहीं है सड़क

गांव तक पहुंचने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है। न ही पक्की सड़क और न ही मिट्टी की कोई सड़क है। जिस पर 2 पहिया या चार पहिया वाहन चल सके। यही वजह है कि ग्रामीणों को रोज की जरूरतों को पूरा करने या फिर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने इसी तरह जद्दोजहद करनी पड़ती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular