किशनगंज में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के तीनगाछी गांव में सोमवार को ईद के दिन महिला का शव बांस के पेड़ से लटका मिला। ससुराल वालों ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर घर के आंगन में रख दिया। इसके बा
.
मृतका के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान पूर्व तीनगाछी निवासी शाह जमाल आलम की पत्नी कश्मीना खातून(27) के रूप में हुई है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
बेटा नहीं होने पर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
मृतका की बहन अंबाला खातून ने बताया कि कश्मीना की शादी 8 साल पहले शाह जमाल आलम उर्फ बाबुल से हुई थी। उनकी तीन बेटियां हैं। बहन ने बताया कि तीन बेटियों के जन्म के बाद से पति और ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कई बार तो उनलोगों ने कश्मीना को बिजली का करंट भी लगाया था। उसने इसका हमसे जिक्र भी किया था।
मृतका कश्मीना खातून।
शराबी पति गैरकानूनी धंधों में शामिल
तीसरी बेटी के जन्म के बाद पति की पिटाई और उसके घर वालों के ताने सुनना उसकी नियति बन गई थी। बाबुल नशे का आदी है और कई गैरकानूनी धंधों में शामिल रहा है। वह पहले जेल भी जा चुका है। वो अकसर नशे की हालत में घर आकर कश्मीना की पिटाई करता था। इस मामले में कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
मृतका की बहन अंबाला ने आरोप लगाया है कि ईद के दिन जब लोग त्योहार मना रहे थे, तब बाबुल ने परिजनों के साथ मिलकर कश्मीना की हत्या कर शव को बांस के पेड़ से लटका दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिखित आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। परिजन ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत किए जाने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।