मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना रुकनापट्टी भूटठा चौक के पास शनिवार की देर की है। मृतका की पहचान विशुनपुर बघनगरी निवासी राम अखिलेश शाह की पत्नी रंगीला देवी (36) के रूप में हुई है।
.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, नशे में धुत युवकों के द्वारा बीए में टक्कर मारने से यह घटना हुई।
बताया गया है कि रंगीला देवी अपने ननंद के यहां समस्तीपुर में श्राद्ध में शामिल होने गई थी। वह अपने देवर और एक बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रही थी। गांव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर नशे में धुत दो युवकों की बाइक ने सामने से टक्कर मार दी।
घटना में क्षतिग्रस्त बाइक।
प्रतिनिधि ने की परिवार के लिए मुआवजे की मांग
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रंगीला देवी सड़क पर गिर गई। सर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके देवर और बच्चा भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने नशे में धुत दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय मुखिया पति बबलू मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। उन्होंने प्रशासन से मृतका के परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस कस्टडी में हैं। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।