मऊगंज में रतनगवां के पास बाइक फिसलने से पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है।
.
घुरेहटा निवासी एसडी पटेल (65) अपने पिता रामगोपाल पटेल (85) के साथ बाइक पर ढेरा गांव जा रहे थे। दोनों एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। रतनगवां गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक की लाइट उनकी आंखों में पड़ी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
हादसे में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मदद की और घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया।