हादसे में घायल दो युवकों की हो गई मौत
अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सांई कॉलेज के पास तेज रफ्तार में बाइक एवं स्कूटी में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की टीम ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां दो युवकों को मृत घोष
.
जानकारी के मुताबिक, सांई कॉलेज के पास शुक्रवार दोपहर होली खेलने निकले पल्सर बाइक एवं स्कूटी सवारों की गाड़ी तेज रफ्तार में आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार दो युवक एवं स्कूटी सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर डॉयल 112 की टीम ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया।
घटनास्थल पर बिखरे बाइक व स्कूटी के पार्ट्स
होली खेलने निकले थे, हुए हादसे का शिकार हादसे में स्कूटी चला रहे अंकित कुमार यादव 22 निवासी गांधीनगर एवं पल्सर चालक बृजेश कुमार रजक 22 निवासी तुर्रापानी, गांधीनगर की मौत हो गई। बाइक में बृजेश कुमार रजक के साथ सवार उसका चचेरा भाई पियूष कुमार रजक गंभीर रूप से घायल हो गया। पियूष कुमार रजक के जबड़े टूट गए हैं और चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। अंकित कुमार यादव का साथी भी घायल हो गया। दोनों घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
पुलिस से बचने के चक्कर में हादसा मृतकों के परिजनों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हादसे में मारे गए युवक होली खेलने के नाम पर घरों से निकले थे। बनारस रोड पर लगे पुलिस चेकिंग प्वाइंट में स्कूटी सवारों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस से बचने वे तेजी से भागे और सामने से आ रहे पल्सर सवारों से जा टकराए।
हादसे में मृत बृजेश कुमार रजक ठेकेदार के मुंशी का काम करता था। अंकित कुमार यादव पढ़ रहा था। हादसे से दोनों परिवारों के होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं।