घटना शुक्रवार को पाटन थानाक्षेत्र के किशुनपुर तरहसी मुख्य मार्ग में काला पहाड़ मोड़ पर हुई।
पलामू में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को दिनदहाड़े लूट लिया। अपराधियों ने पहले व्यवसायी की बाइक में टक्कर मार उसे गिरा दिया। इसके बाद चाबी छिनकर डिक्की में रखा करीब 10 लाख रुपए का सोना और 3 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार को पाटन थानाक्
.
इस लूट में दो अपराधी शामिल थे। पाटन के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी कामेश्वर सोनी काला पहाड़, लोईगा गांव में अपने ग्राहकों से बकाया पैसा लेने जा रहे थे। इसी बीच काला मोड़ के पास बाइक सवार अपराधी पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। लूट का शिकार हुए कामेश्वर सोनी ने थाना मे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। किशुनपुर ओपी के एएसआई प्रभात किरण घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जांच की।
लूट का शिकार हुए कामेश्वर सोनी ने थाना मे आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना से स्वर्णकार संघ में आक्रोश इस घटना से स्वर्णकार संघ में आक्रोश है। संघ के पाटन अध्यक्ष अजय सोनी ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों को अपराधी लगातार टारगेट कर रहे हैं। इस तरह से दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना कारोबारियों के लिए चिंताजनक है। पलामू पुलिस को ऐसे घटनाओं को रोकने की दिशा में पहल करना चाहिए।